MP चुनाव: शिवराज पर निशाना साधने के लिए सचिन तेंदुलकर से तुलना कर गए राहुल गांधी, जानिए क्या कहा
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष यहां शिवराज सरकार की आलोचना कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, 'जब सचिन तेंदुलकर मैदान में उतरते थे, तो सबको पता होता था कि रन बनेंगे. उन्हें रन-मेकिंग मशीन कहा जाता था.
भोपाल: मिशन मध्यप्रदेश पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. राहुल गांधी ने यहां करीब 13 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली. रोड शो के बाद भेल दशहरा मैदान पर कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में राहुल गांधी ने सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी घोषणावीर कहा. संबोधन के पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस का थीम सांग जारी किया. इस दौरान वह शिवराज सिंह पर निशाना साधने के लिए उनकी तुलना दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से कर गए.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष यहां शिवराज सरकार की आलोचना कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, 'जब सचिन तेंदुलकर मैदान में उतरते थे, तो सबको पता होता था कि रन बनेंगे. उन्हें रन-मेकिंग मशीन कहा जाता था. और वैसी ही मशीन आजतक मध्य प्रदेश में है. सचिन तेंदुलकर जी को रन मशीन कहा जाता था और शिवराज सिंह चौहान जी को घोषणा मशीन कहा जाता है. जैसे ही वो मैदान में उतरते हैं घोषणाएं करना शुरू देते हैं. यह भी पढ़े-सॉफ्ट हिंदुत्व के जरिये प्रधानमंत्री मोदी को गुजरात के बाद MP चुनाव में टक्कर देंगे राहुल गांधी,सामने आयी ये तस्वीर
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा हमारी और भाजपा की अलग विचारधारा है. BJP नफरत और विरोध से लड़ती हैं.. जबकि हम प्यार और गाने से लड़ते हैं. यह भी- सीएम शिवराज सिंह चौहान पर फेंकी गई चप्पल, रविवार को हुए थे पथराव, देखें वीडियो
राहुल गांधी ने आगे कहा कि शिवराज जी ने कई ऐसी घोषणाएं की जो कभी पूरी नहीं हुई. बेरोजगार, अपराध, कुपोषण में प्रदेश आगे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणाएं करने में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि जो घोषणाएं केंद्र में होती हैं वो सभी यहां मप्र में भी हो जाती हैं.