भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल फूंक दिया. राहुल गांधी की 'संकल्प यात्रा' रैली में साफ नजर आ रहा है कि गुजरात के बाद मध्य प्रदेश के चुनावी रण में भी चुनेंगे. राहुल गांधी ने गणेश वंदना और शंखों की ध्वनि के साथ लालघाटी से 13 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू किया. वहीं राहुल गांधी की रैली में शामिल होने वाले कई कार्यकर्ताओं के हाथों में गणेश की प्रतिमाएं हैं.
राहुल गांधी विशेष विमान से भोपाल हवाईअड्डे पहुंचे, जहां कांग्रेस के प्रमुख नेताओं प्रदेशााध्यक्ष कमलनाथ, चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनकी अगवानी की. राहुल गांधी की इस रैली पर बीजेपी की पैनी नजर है. एक तरफ जहां पर बीजेपी लगातार एकछत्र मध्य प्रदेश में राज कर रही है. वहीं अब कांग्रेस उसमें सेंध लगाकर सात्ता की चाभी पाना चाहती है.
Congress President Rahul Gandhi holds 'Sankalp Yatra' in Madhya Pradesh's Bhopal. pic.twitter.com/CBELLgnOpM
— ANI (@ANI) September 17, 2018
पोस्टर से दिग्विजय सिंह गायब
कांग्रेस ने भोपाल की सड़कों पर राहुल गांधी के रोडशो के लिए काफी संख्या में बैनर्स और पोस्टर्स लगाए हैं. इन पोस्टर्स में कांग्रेस ने गांधी को शिवभक्त बताया है. लेकिन इस पोस्टर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं पोस्टर से गायब होने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं कुछ दिनों से दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी में काफी दुरी देखी गई है.
पोस्टर में राहुल गांधी बने शिव भक्त
राहुल गांधी के स्वागत में लगे पोस्टर भी चर्चा का विषय बन गए हैं. एक तरफ तो पोस्टर की चर्चा दिग्विजय सिंह के गायब होने की है तो दूसरी तरफ राहुल का शिव भक्त. इस पोस्टर में राहुल गांधी शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राहुल गांधी कैलाश यात्रा से वापस लौटे हैं.
Congress President @RahulGandhi is greeted by a throng of supporters during the #CongressSankalpYatra in Bhopal. pic.twitter.com/CjNyQFZhSw
— Congress (@INCIndia) September 17, 2018
यहां से गुजरेगा राहुल गांधी का काफिला
सुरक्षा के लिहाज से बुलेट प्रूफ बस में सवार हैं और उनका काफिला लालघाटी से शुरू होकर वीआईपी गेस्ट हाउस, इमामी गेट, सदर मंजिल, कमला पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाण गंगा, रोशनपुरा चौराहा, अपेक्स बैंक, पीसीसी, ज्योति टॉकीज, चेतक ब्रिज, कस्तूरबा नगर तिराहे से अन्ना नगर होते हुए दशहरा भेल मैदान में समाप्त होगा. वहीं राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं