लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी ने पीएम मोदी के 'मैं भी चौकीदार' अभियान पर साधा निशाना, कहा- सच को कुचला नहीं जा सकता
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर 'मैं भी चौकीदार' अभियान शुरू करने और अपने ट्विटर अकाउंट का नाम 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' करने पर निशाना साधा...
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर 'मैं भी चौकीदार' अभियान शुरू करने और अपने ट्विटर अकाउंट का नाम 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' करने पर निशाना साधा. राहुल ने 'चौकीदार चोर है' (Chowkidar Chor Hai) हैशटैग के साथ ट्वीट किया, "आप कोशिश करते रहिए मोदी जी लेकिन सच को कुचला नहीं जा सकता. हर भारतीय यही कह रहा है."
उन्होंने लिखा, "पी.एस: सुषमा जी पर अपने ट्विटर हैंडल में चौकीदार लगाने के लिए दबाव डालिए. यह बहुत खराब लग रहा है." राफेल विमान सौदा मामले में कांग्रेस के आरोपों और उसके 'चौकीदार चोर है' के नारे को भुनाते हुए मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर 'मैं भी चौकीदार' अभियान शुरू किया.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला, कहा- एक मोदी दूसरे मोदियों को करोड़ों रुपये दे रहा है
एक दिन के बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल को बदलकर 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' कर दिया. इसके बाद देखते ही देखते कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट में नाम के साथ चौकीदार जोड़ दिया. केंद्रीय मंत्रियों सुषमा स्वराज और निर्मला सीतारमण ने भी बाद में अपने ट्विटर अकाउंट में नाम के साथ चौकीदार लिख दिया.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल को 'चौकीदार अमित शाह' करते हुए ट्वीट किया, "वह व्यक्ति जो स्वच्छता को नैतिक मूल्य बनाता है..वह चौकीदार कहलाता है. मैं भी चौकीदार. दिल से कहिए, चौकीदार फिर से."