VIDEO: NEET पेपर लीक पर राहुल गांधी ने सरकार को दी चुनौती, कहा मुद्दे पर बहस करें पीएम मोदी
(Photo : X)

राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी कर सरकार को NEET परीक्षा और पेपर लीक के मामले पर चर्चा करने की "चुनौती" दी है. उन्होंने कहा कि "इंडिया" विपक्षी गठबंधन सरकार के साथ NEET परीक्षा और पेपर लीक के मुद्दे पर एक रचनात्मक चर्चा करना चाहता है.

राहुल गांधी ने कहा कि "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें आज संसद में ऐसा करने की इजाजत नहीं दी गई. यह एक गंभीर चिंता का विषय है जो पूरे भारत में लाखों परिवारों को चिंता में डाल रहा है. हम प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर चर्चा करने का आग्रह करते हैं और छात्रों को वह सम्मान दें जो वे लायक हैं."

राहुल गांधी का यह बयान NEET परीक्षा के पेपर लीक के मामले को लेकर विपक्ष की चिंता को दर्शाता है. विपक्ष का माना है कि सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.

विपक्ष का यह भी माना है कि इस मामले पर संसद में चर्चा होनी चाहिए ताकि सरकार इस मुद्दे को समाधान करने के लिए कदम उठा सके. राहुल गांधी के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि विपक्ष NEET परीक्षा के पेपर लीक के मामले को लेकर सरकार पर दबाव बनाना चाहता है.