राहुल गांधी बोले- गब्बर सिंह टैक्स पर पीएम मोदी की उड़ाई नींद, तब हरकत में आई सरकार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo: IANS)

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) के स्लैब से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के ताजा बयान को लेकर गुरुवार को उन पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने 'गब्बर सिंह टैक्स' (Gabbar Singh tax) पर नरेंद्र जी को गहरी नींद से जगा दिया है. हालांकि अभी भी वो सुस्त हैं. अब वे कांग्रेस पार्टी के ग्रैंड स्टूपिड थाउट को लागू करना चाहते हैं. कभी नहीं से अच्छा देर से ही सही नरेंद्र जी! इससे पहले कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद प्रधानमंत्री जीएसटी के स्लैब पर बात कर रहे हैं.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जीएसटी के संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दोहरी नीति अपनाई है और पहले ‘एक देश, सात कर’ संबंधी राहुल गांधी के बयान को लेकर सरकार के लोग उनका मजाक बनाते थे. दरअसल, प्रधानमंत्री ने मंगलवार को संकेत दिया था कि आने वाले समय में 99 फीसदी वस्तुएं जीएसटी 18 फीसदी स्लैब में आ सकती हैं. यह भी पढ़ें- राम मंदिर चुनावी नहीं बल्कि राष्ट्रीय अस्मिता का मुद्दा, सरकार लाए अध्यादेश: राम माधव

मोदी ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि केंद्र सरकार 99 फीसदी वस्तुओं को 18 फीसदी के स्लैब में लाने पर काम कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा था कि राहुल गांधी लंबे समय से बोलते आ रहे हैं कि ‘एक देश, एक टैक्स नहीं’ बल्कि ‘एक देश, सात टैक्स’ चल रहा है. पहले इस बात का मजाक बनाया जाता था. अब जब तीन राज्यों में करारी हुई है और दो राज्यों में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है और लोकसभा चुनाव में 100 दिन बचे हैं तो प्रधानमंत्री कहते हैं कि 99 फीसदी वस्तुओं को जीएसटी के 18 फीसदी वाले स्लैब में लाया जाएगा.

एजेंसी इनपुट