राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और निर्मला सीतारमण पर किया हमला, कही ये बड़ी बात

भाजपा नीत केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश संकट में है क्योंकि प्रधानमंत्री की ओर से बनाई गई ‘‘काल्पनिक दुनिया’’ अब धराशायी हो रही है. गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह और वित्तमंत्री निर्मला सीतारणम को भी नहीं बख्शा और वायनाड लोकसभा क्षेत्र में व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद दोनों पर निशाना साधा.

राहुल गांधी (Photo Credits-ANI Twitter)

वायनाड (केरल). भाजपा नीत केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश संकट में है क्योंकि प्रधानमंत्री की ओर से बनाई गई ‘‘काल्पनिक दुनिया’’ अब धराशायी हो रही है. गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह और वित्तमंत्री निर्मला सीतारणम को भी नहीं बख्शा और वायनाड लोकसभा क्षेत्र में व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद दोनों पर निशाना साधा. लोकसभा में गांधी वायनाड का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने सीतारमण पर हमला करते हुए कहा कि वह ‘‘ अक्षम’’ हैं, उन्हें आसपास क्या हो रहा है इसकी जानकारी नहीं है और यह कहना कि वह प्याज या लहसुन नहीं खातीं उनका ‘दंभ’ है.

वायनाड के तीन दिवसीय दौरे पर आए कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी नागरिकता (संशोधन) विधेयक का विरोध करेगी जिसका उद्देश्य पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर मुस्लिमों को नागरिकता देना है. उनका यह बयान ऐसे समय आया जब इस विधेयक को संसद में पेश किया जाना है और इसको लेकर पूर्वोत्तर में नाराजगी है. कोझीकोड और वायनाड में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की बैठकों को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अपनी काल्पनिक दुनिया में रह रहे हैं और उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं है.’’ उन्होंने यहां स्थानीय स्कूल में बने विज्ञान खंड का भी उद्घाटन किया. यह भी पढ़े-प्याज पर संसद में बवाल जारी, निर्मला सीतारमण ने नाम लिए बगैर साधा पी चिदंबरम पर निशाना, मंहगाई को लेकर याद दिलाया 2012 का बयान

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे अपनी ही दुनिया में रहते हैं और विभिन्न विषयों पर सपना देखते हैं. यही वजह है कि देश संकट में है. सीतारमण पर तंज कसते हुए गांधी ने कहा कि कोई यह नहीं पूछ रहा कि वह क्या खातीं हैं, लेकिन लोग जानना चाहते हैं कि अर्थव्यवस्था क्यों संकट का सामना कर रही है.

उल्लेखनीय है कि बुधवार को एक सांसद ने उनसे पूछा था कि क्या वह प्याज खाती हैं जिसकी कीमतें आसमान छू रही हैं, तो इस पर सीतारमण ने संसद में कहा, ‘‘मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जिसमें प्याज और लहसुन नहीं खाया जाता।’’यहां आयोजित कांग्रेस नेतृत्व की बैठक में गांधी ने कहा, ‘‘ कोई नहीं पूछ रहा कि आप प्याज खाती हैं या नहीं। आप वित्त मंत्री हैं और हम पूछ रहे हैं कि अर्थव्यवस्था क्यों संकट का सामना कर रही है. अगर आपने गरीब से गरीब व्यक्ति से भी पूछा होता तो आपको उचित जवाब मिल जाता.’’ गांधी ने उम्मीद जताई की कि केंद्र सरकार नानजनगुड-वायनाड-नीलाम्बुर रेलवे लाइन परियोजना पर कदम उठाएगी। इस मुद्दे को उन्होंने संसद में भी उठाया था.

उन्होंने कहा कि बांदीपुर टाइगर रिजर्व में रात को लगी रोक की वजह से वायनाड समस्या का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘ इस मुद्दे से संवेदनशील तरीके से निपटना होगा और मुझे पूरा भरोसा है कि हम इस मुद्दे को सुलझाने में कामयाब होंगे. कांग्रेस नेता ने स्पष्ट किया कि वह भाजपा की ओर से दायर कराए गए मुकदमों के आगे नहीं झुकेंगे और वह इसे पदक मानते हैं.

गांधी ने वन्याम्बलम में यूडीएफ के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ 15 से 16 मामले मेरे खिलाफ दर्ज हैं। जब आप किसी सैनिक को देखते हैं तो उसके सीने पर कई पदक होते हैं. प्रत्येक मामला मेरे लिए पदक है और जितने अधिक होंगे उतना ही मैं खुश होऊंगा.’’गांधी ने सुल्तान बाथेरी स्थित स्कूल की कक्षा में सांप काटने से दस साल की बच्ची की दर्दनाक मौत का उल्लेख करते हुए कहा कि वह शुक्रवार को बच्ची के माता-पिता से मिलने जाएंगे. वह चाहते हैं कि राज्य और केंद्र सरकार मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना कर रहे स्कूलों की मदद करे और आधारभूत संरचना मुहैया कराए. यूडीएफ के तिरुभुमवदी सम्मेलन को संबोधित करते हुए गांधी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर हमला किया.

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत की सबसे बड़ी ताकत जिसका निर्माण गत 10-15 साल में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने किया था उसे तबाह कर दिया गया. आर्थिक विकासदर नौ फीसदी से चार फीसदी पर आ गई है. नफरत, रोजगार नहीं पैदा कर सकती, यह अर्थव्यवस्था की मदद नहीं कर सकती, देश का निर्माण नहीं कर सकती.’’

Share Now

\