राहुल गांधी का बड़ा आरोप, कहा- मोदी सरकार किसानों की परेशानियां सुनने की बजाए उन्हें आतंकी कहती है, इन ताकतों से हम मिलकर लड़ेंगे
राहुल गांधी का बड़ा आरोप, कहा- मोदी सरकार किसानों की परेशानियां सुनने की बजाए उन्हें आतंकी कहती है
चेन्नई: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर मोदी सरकार (Modi Govt) को कदम- कदम पर घेरने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी इस साल तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तीन दिवसीय राज्य के दौरे पर हैं. उनके दौरे का आज दूसरा दिन हैं. शनिवार को जहां वे तमिलनाडु के कई कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान मोदी सरकार पर कृषि कानूनों को लेकर हमला बोला था. वहीं आज तमिलनाडु के इरोड में आयोजित एक सभा के दौरान कृषि कानूनों को लेकर एक बार फिर से सरकार को घेरते हुए हमला किया है. उन्होंने कहा किसानों की परेशानियों को सुनने, समझने की बजाए मौजूदा सरकार उन्हें आतंकवादी कहती है. इन ताकतों से हम मिलकर लड़ेंगे.
राहुल गांधी ने किसानों के टैक्टर रैली को लेकर कहा कि हम अपने इतिहास में पहली बार देख रहे हैं कि किसान 26 जनवरी को रैली कर रहे हैं. क्योंकि वो दुखी हैं और इस बात को समझते हैं कि जो उनका है वो उनसे छीना जा रहा है. सभा में राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि वे यहां मन की बात करने नहीं आए हैं. बल्कि लोगों की समस्या को सुनने आए हैं ताकि लोगों की समस्या दूर हो सके. यह भी पढ़े: Tamil Nadu Assembly Elections 2021: तमिलनाडु में राहुल गांधी ने किया चुनाव अभियान का आगाज, PM मोदी पर साधा निशाना
ANI Tweet:
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने बयानों को लेकर यही नहीं रुके. उन्होने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, आपने अख़बार में पढ़ा होगा कि चीन भारत की ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहा है. चीन देख सकता है कि भारत आज कमजोर है. मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगर भारत के मज़दूर, किसान, बुनकर मजबूत और सुरक्षित होते तो चीन भारत में घुसने की हिम्मत कभी नहीं करता.