India-China Border Tension: राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-वर्ष 2014 के बाद से प्रधानमंत्री की गलतियों ने देश को कमजोर किया
भारत-चीन के बीच लद्दाख के गलवान घाटी में जारी तनाव अब तक खत्म नहीं हुआ. दरअसल दोनों सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद हालात और तनावपूर्ण हो गया है. हिंसक झड़प के दौरान भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. जबकि चीन को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. हालांकि चीन इसे छुपा रहा है.
नई दिल्ली. भारत-चीन के बीच लद्दाख (India-China Border Tension) के गलवान घाटी (Galwan Valley) में जारी तनाव अब तक खत्म नहीं हुआ. दरअसल दोनों सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद हालात और तनावपूर्ण हो गया है. हिंसक झड़प के दौरान भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. जबकि चीन को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. हालांकि चीन इसे छुपा रहा है. बॉर्डर पर भारत-चीन के बीच जारी तनाव को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से केंद्र को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र पर हमलावर है.
राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर जारी तनाव को लेकर एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में कांग्रेस नेता कह रहे है कि सवाल यह उठता है कि आखिरकार चीन ने यही समय क्यों चुना है. इस दौरान राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था, पड़ोसियों के साथ रिश्ते और विदेश नीति को लेकर वीडियो में अपनी राय रखी है. यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: लद्दाख में LAC पर जारी तनाव को लेकर भारत-चीन के बीच चुशूल में हुई बातचीत, टेंशन कम करने पर हुई चर्चा
राहुल गांधी का ट्वीट-
राहुल ने यह भी कहा कि पहले हमारा अमेरिका, रूस, यूरोप सहित लगभग हर देश रिश्ता अच्छा था. लेकिन अब व्यापार का रह गया है सिर्फ. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे स्टाकना (लेह) पहुंचे.इस दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के सैनिकों ने स्टाकना (लेह) में पैरा ड्रापिंग अभ्यास किया.