कांग्रेस नेता की फरीदाबाद में हत्या, राहुल गांधी, हुड्डा, सुरजेवाला सहित तंवर ने की निंदा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और अन्य ने फरीदाबाद में पार्टी नेता विकास चौधरी की हत्या की गुरुवार को कड़ी निंदा की और बिगड़ती कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के लिये हरियाणा की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

कांग्रेस नेता विकास चौधरी (Photo Credits-PTI)

चंडीगढ़. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और अन्य ने फरीदाबाद में पार्टी नेता विकास चौधरी की हत्या की गुरुवार को कड़ी निंदा की और बिगड़ती कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के लिये हरियाणा की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया. पुलिस ने बताया कि हरियाणा कांग्रेस नेता विकास चौधरी की अज्ञात हमलावरों ने गुरुवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि यह राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है. इस हत्या को लेकर हरियाणा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राज्य में ‘जंगलराज’ होने का दावा किया.

हुड्डा ने कहा, ‘‘हरियाणा में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. अपराधी खुले घूम रहे हैं और आम आदमी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है.’’

कैथल से विधायक सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा के शासन में राज्य ‘गुंडाराज’ और संगठित अपराध का केंद्र बन गया है.’’ उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘‘कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। अपराधियों का दबदबा है. इस स्थिति के लिये खट्टर सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिये।’’

उन्होंने इस हत्या की स्वतंत्र जांच की मांग की.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने हत्या की निंदा की और आरोप लगाया कि हरियाणा में ‘जंगल राज’ है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता चौधरी फरीदाबाद के सेक्टर-9 में एक जिम के बाहर कार पार्क कर रहे थे तभी हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर दोनों तरफ से 12-15 गोलियां बरसाईं। इसमें घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी.

(भाषा इनपुट के साथ) 

Share Now

\