नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कई अन्य विपक्षी दलों के नेता शनिवार को कश्मीर का दौरा करेंगे और वहां अनुच्छेद 370 (Article 370) के प्रमुख प्रावधानों को हटाए जाने के बाद वहां की स्थिति का जायजा लेंगे. सूत्रों के मुताबिक गांधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा, भाकपा महासचिव डी राजा, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा सहित कई अन्य नेता शामिल होंगे. ये नेता शनिवार दोपहर श्रीनगर के लिए रवाना होंगे.
कश्मीर के दौरे पर राहुल (Rahul Gandhi) समेत सभी नेता वहां पर हालात का जायजा लेंगे तथा स्थानीय नेताओं और सुरक्षा बलों से मुलाकात की कोशिश करेंगे. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लागू होने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यह पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा होगी. यह भी पढ़े-राहुल गांधी ने फिर दोहरायी कश्मीर जाने की मांग, गवर्नर सत्यपाल मलिक से पूछा- कब आ सकता हूं
Department of Information and Public Relations, #JammuAndKashmir Government: Political leaders are requested to cooperate and not visit Srinagar as they would be putting other people to inconvenience. They would also be violating restrictions that are still there in many areas. pic.twitter.com/eUdLc51qsf
— ANI (@ANI) August 23, 2019
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की इस यात्रा पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से कहा गया है कि सभी नेताओं से निवेदन है कि वह अभी श्रीनगर (Srinagar) के दौरे से बचें. उनके कारण यहां पर लोगों को भी दिक्कतें हो सकती हैं. अभी भी कई क्षत्रों में कुछ पाबंदियां हैं.
जानकारी के मुताबिक नेताओं का यह दल कल सुबह 11.30 बजे विस्तारा एयरलाइन्स की फ्लाइट से श्रीनगर के लिए रवाना होगा.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कश्मीर (Kashmir) आने का न्योता दिया था जिसके बाद राहुल गांधी कल श्रीनगर जाने वाले हैं.