Raebareli Lok Sabha Election Results 2019: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली सीट से एक लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत गई हैं. सोनिया के बेटे और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हालांकि उत्तर प्रदेश के ही अमेठी से हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनावों में अपनी हार स्वीकार कर ली है. बता दें साल 2014 में मोदी लहर के बावजूद यूपीए की चेयरमैन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अजय अग्रवाल (Ajay Agarwal) को 352713 मतों से पराजित किया था.
2014 लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद यूपीए की चेयरमैन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अजय अग्रवाल (Ajay Agarwal) को 352713 मतों से पराजित किया था. 2014 लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी ने 5,26,434 मत प्राप्त किए थे, वहीं भारतीय जनता पार्टी के अजय अग्रवाल को 1,73,721 और बसपा के प्रवेश सिंह ने 63,633 वोट प्राप्त किए थे.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी को महागठबंधन और कांग्रेस से मिलेगी कड़ी टक्कर
2014 में इस संसदीय सीट में कुल 15,94,954 वोटर थे. जिसमें से 8,25,142 लोगों ने वोट किया, जिसमें 4,37,762 पुरुष और 3,87,368 महिला मतदाता थीं. रायबरेली संसदीय सीट के तहत 5 विधान सभा क्षेत्र आते हैं. इनमें बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी और ऊंचाहार हैं. मौजूदा समय में बछरावां और सरेनी सीट पर बीजेपी का कब्जा है वहीं हरचंदपुर और रायबरेली सीट कांग्रेस के पास है. वहीं ऊंचाहार सीट पर सपा का कब्जा है.