Punjab Election 2022: कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द होगी जारी, सीएम चन्नी इस बार दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के नाम जारी करना शुरू कर दी हैं. कांग्रेस पार्टी भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर चुकी हैं. जिसके जल्द ही जारी किया जायेगा. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ेगे.
Punjab Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के नाम जारी करना शुरू कर दी हैं. कांग्रेस पार्टी भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर चुकी हैं. जिसे जल्द ही जारी किया जायेगा. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ेगे. कांग्रेस पार्टी के तरफ से यह जानकारी मीडिया को साझा की गई है. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री चन्नी इस बार अपनी वर्तमान सीट चमकौर साहिब के साथ जालंधर के आदमपुर से भी चुनाव लड़ेंगे.
वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार शाम को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की पहली बैठक बुलाई. थी. यह बैठक वर्चुअल तौर पर आयोजित की गई थी. दरअसल, कोविड-19 को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने शीर्ष नेतृत्व से जुड़ी सभी बैठकों को वर्चुअल रखने का फैसला किया है. इसी के मद्देनजर पंजाब विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी ने शाम 5 बजे यह बैठक की. यह भी पढ़े: Punjab Elections 2022: आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट, यहां पढ़े उनके नाम
इस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और कैंपेन कमेटी के चेयरमैन सुनील जाखड़ व अन्य कई नेताओं से चर्चा कर करीब 78 उम्मीदवारों के नाम पर आम सहमति बनने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को ये नाम सौंप दिए हैं.
फिलहाल गुरुवार को हुई इस बैठक में करीब 78 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को करीब 50 से 55 नामों पर सीईसी ने अंतिम मुहर लगा दी है.उम्मीद की जा रही है कि पार्टी 50 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान अगले कुछ दिनों में कर देगी. हालांकि एक खास बात यह है कि पंजाब कांग्रेस के नौ सीटिंग विधायकों के नाम इस बार चुनाव में काटे जा सकते हैं.
वहीं दूसरी ओर स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने यह पहले ही साफ कर दिया है कि पंजाब में एक परिवार से एक ही सदस्य को पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाएगा. पार्टी इसका कड़ाई से पालन करेगी.