Punjab: डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा बोले- कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की महिला मित्र के ISI कनेक्शन की होगी जांच
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo: PTI)

पंजाब में सियासी घमासान अभी तक थमा नहीं है. पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह सीएम (Capt Amarinder Singh) के पद से हटने के बाद कांग्रेस के खिलाफ कड़ा रूख दिखा रहे हैं. एक तरफ जहां कैप्टन कांग्रेस पर हमलावर हैं वहीं कांग्रेस ने भी अमरिंदर सिंह को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है. इस बीच पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा (Sukhjinder Randhawa) ने शुक्रवार को कहा कि हम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की मित्र के तौर पर जानी जाने वाली पाकिस्‍तानी जर्नलिस्‍ट की खुफिया एजेंसी ISI के साथ रिश्‍तों की जांच की जाएगी. Punjab: पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- कांग्रेस ने मुझ पर भरोसा न करके अपने ही हितों को पहुंचाया नुकसान.

सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने सवाल उठाए कि क्‍या अमरिंदर की मित्र अरूसा आलम के पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी ISI के साथ संबंध हैं? सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर का पाकिस्तानी महिला मित्र और खुफिया एजेंसी ISI के कनेक्शन की जांच होगी. उन्होंने बताया कि इस जांच की जिम्मेदारी कार्यवाहक DGP इकबाल प्रीत सहोता को सौंपा गई है.

ISI कनेक्शन की होगी जांच

रंधावा ने अमरिंदर पर सवाल उठाए कि साढ़े 4 साल सब कुछ ठीक रहा. जैसे ही सीएमकी कुर्सी छिनी तो पंजाब को पाकिस्तान से खतरा हो गया. उन्होंने कहा, ISI से यह खतरा तब क्यों नहीं था, जब पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम उनके चंडीगढ़ स्थित सरकारी रेजिडेंस में रही.

उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पिछले साढ़े चार साल से पाकिस्तान से ड्रोन आने का मुद्दा उठाते रहे. इसलिए कैप्टन साहब ने पहले इस मुद्दे को उठाया और बाद में पंजाब में बीएसएफ को तैनात किया. तो यह एक बड़ी साजिश लगती है इसलिए जांच जरूरी है.