Punjab: कांग्रेस में फिर रार, सिद्धू के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात पर भड़के सुनील जाखड़
सुनील जाखड़ (Photo Credits: Facebook)

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में कांग्रेस ने अपना मुख्यमंत्री बदल लिया है, लेकिन अभी भी पार्टी के भीतर हालात ठीक नहीं हुए हैं. मुख्यमंत्री बदल कर कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत होना चाहती थी लेकिन हालात कुछ अलग ही दिख रहे हैं. अब कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने हरीश रावत (Harish Rawat) उस बयान पर सवाल उठाए हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि पंजाब में अगला चुनाव नवजोत सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. सुनील जाखड़ ने कहा, "मुख्यमंत्री के रूप में चरणजीत चन्नी के शपथ ग्रहण के दिन ही यह बयान चौंकाने वाला है. यह मुख्यमंत्री के अधिकार को कमजोर करने की संभावना है, साथ ही उनके चयन को भी नकारता है." Congress ने चरणजीत सिंह चन्नी को CM बनाकर UP और उत्तराखंड की भी कर दी फील्डिंग, ऐसे मिलेगा फायदा.

बता दें कि पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा है कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly elections 2022) में पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की अगुवाई में लड़ेगी. रावत ने रविवार को कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए सिद्धू बेहद लोकप्रिय हैं.

सुनील जाखड़ का ऐतराज

न्‍यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए रावत ने कहा, 'राज्‍य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा कौन होगा इसका निर्णय कांग्रेस अध्‍यक्ष लेंगी लेकिन मौजूदा स्थितियों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तहत सीएम कैबिनेट के साथ चुनाव लड़ा जाएगा जिसके प्रमुख सिद्धू बेहद लोकप्रिय हैं.

बता दें कि कांग्रेस चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम की कुर्सी सौंप दी है. पंजाब में अगले साल चुनाव होने हैं जिसके लिए कुछ ही महीनों का वक्त शेष है. ऐसे में चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के सामने खुद के साबित करने से लेकर कई चुनौतियां हैं.

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर हमलावर हैं. उन्होंने सिद्धू की पाकिस्तान के साथ दोस्ती को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था.