Punjab Panchayat Election 2018: पंजाब में पंचायत चुनावों के लिए मतदान शुरू, 8,000 उम्मीदवारों की किस्मत का आज होगा फैसला
पंजाब में आज पंचायत चुनावों के लिए मतदान शुरू हो गया है और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ उमड़ने लगी है. वोटिंग के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं
Punjab Panchayat Election 2018: पंजाब (Punjab) में आज पंचायत चुनावों (Panchayat Election) के लिए मतदान (Voting) शुरू हो गया है और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों (Polling center) पर वोटरों (Voters) की भीड़ उमड़ने लगी है. वोटिंग के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि आज यानी रविवार को पंजाब के 13,276 गांवों में पंचों और सरपंचों को चुनने के लिए मतदान किए जा रहे हैं. मतदान सुबह आठ बजे से शुरु हो चुका है और शाम चार बजे तक समाप्त हो जाएगा. राज्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, यहां पंच और सरपंच के पद के लिए करीब 8,000 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला आज होने वाला है.
कड़ाके की ठंड होने के बावजूद, अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह आठ बजे से ही वोटर मतदान केंद्रों पर इकट्ठा होने लगे हैं. अमृतसर और लुधियाना समेत राज्य के कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी है.
हालांकि इससे पहले शनिवार को राज्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया था शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारू ढंग से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं. यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2019: AAP ने पंजाब से अपने 5 उम्मीदवारों का किया ऐलान, पार्टी के इस असंतुष्ट नेता ने जताई हैरानी
बता दें कि पंजाब पंचायत चुनाव में करीब 1.27 करोड़ मतदाता आज अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल करने वाले हैं. इसके लिए राज्य भर में राज्य निर्वाचन आयोग ने 17,268 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं और 86, 340 कर्मियों को इन मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है.