पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में नहीं हुए नवजोत सिंह सिद्धू शामिल

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ( Amarinder Singh)से नाराज चल रहे कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कैबिनेट की बैठक से नदारद रहे

कैप्टन अमरिंदर सिंह/ नवजोत सिंह सिद्धू ( फोटो क्रेडिट - PTI )

चड़ीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ( Amarinder Singh)से नाराज चल रहे कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कैबिनेट की बैठक से नदारद रहे. लोकसभा चुनावों के बाद कैबिनेट की यह पहली बैठक है. अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में बैठक में मंत्रीमंडलीय विभागों में बदलाव जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. यह मीटिंग भी सीएम अमरिंदर सिंह ने बुलाई थी. अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच जुबानी जंग काफी समय से चल रही है लेकिन लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब उभर के सामने आने लगी है.

खबरों की माने तो पंजाब में कैबिनेट के दोबारा गठन किया जा सकता है. ऐसे में सीएम अमरिंदर सिंह के कैबिनेट से सिद्धू का पत्ता कट सकता है. बता दें कि अमरिंदर सिंह ने राज्य के शहरी इलाकों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि संसदीय चुनाव के दौरान उनके कदमों से न केवल उन्हें नुकसान हुआ है, बल्कि गांधी को भी.

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस मध्यप्रदेश में तलाश रही है हार का कारण, सीएम कमलनाथ दिल्ली दौरे पर

इससे पहले अमरिंदर सिंह ने कहा था कि पंजाब के शहरी इलाकों में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. सिद्धू शहरी विकास मंत्री हैं. बेअदबी मामले में सिद्धू की टिप्पणी का बठिंडा में पार्टी के प्रदर्शन पर असर पड़ने की संभावना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि चुनाव नतीजों के बाद वह पार्टी आलाकमान के समक्ष यह मुद्दा उठाएंगे. मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करते हुए सिद्धू ने कहा कि जब उन्होंने विभाग का जिम्मा संभाला था तो वह दिशाहीन जहाज था.

Share Now

\