चंडीगढ़, 15 मई: पूर्व सांसद व पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल (Manpreet Singh Badal) के पिता गुरदास सिंह बादल (Gurdas Singh Badal) (90) का गुरुवार देर रात यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके बेटे ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. मुक्तसर जिले स्थित उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. परिजनों ने कोरोनावायरस महामारी के कारण सभी मित्रों और शुभचिंतकों से अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने का अनुरोध किया है.
गुरदास बादल, अकाली दल के संरक्षक और पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल के छोटे भाई थे. उनके बेटे मनप्रीत ने एक ट्वीट में कहा, "बेहद दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता एस. गुरदास सिंह बादल का कल रात मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया."
The demise of former MP Gurdas Singh Badal, father of Punjab FM @MSBADAL , is extremely tragic. Losing both parents in a short span of time is very painful. May departed soul rests in heavens and bless the grieving family with strength to bear the loss. pic.twitter.com/3yqsJqYML8
— Dr. Raj Kumar (@DrRajKumarINC) May 15, 2020
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच पंजाब की अमरिंदर सरकार का बड़ा फैसला, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें
उन्होंने कहा, "मार्च में मेरी मां के निधन के बाद से उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा था और वह पिछले कुछ दिनों से लाइफ-सपोर्ट सिस्टम पर थे." कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी को ध्यान में रखकर पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत ने आगे कहा, "हम सभी मित्रों और शुभचिंतकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे पुश्तैनी गांव (बादल) में होने वाले अंतिम संस्कार समारोह में भाग लेने से बचें."