Navjot Singh Sidhu Resigns: पंजाब सरकार के गठन के एक हफ्ते बाद  सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, बताई यह वजह
नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credits Facebook)

Punjab Politics: पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच चल रहे खींचतान के चलते अमरिंदर सिंह को सीएम पद से करीब एक हफ्ते पहले इस्तीफा देना पड़ा. उनके इस्तीफे के बाद राज्य में नई सरकार का गठन हुआ और चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस हाईकमान ने काफी विचार विमर्श के बाद राज्य का मुख्यमंत्री बनाया. राज्य में आगे साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को लगा था कि राज्य में पार्टी के नेताओं के बीच चल रहे खिंचतान अब ख़त्म हो गया है. लेकिन कांग्रेस के सामने एक नई संकट आ गई है. प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफे दे दिया है.

हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा जरूर दिया है. लेकिन उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा है कि वे कांग्रेस में बने रहेंगे. सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे खत में कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के सदस्य बने रहेंगे. यह भी पढ़े: Navjot Singh Sidhu Resigns: नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी से बताई यह वजह

दरअसल, जब पंजाब में मंत्रियों के नाम तय किए गए तब राहुल गांधी ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बातचीत कर इसका फैसला किया. इसमें कहीं भी नवजोत सिंह सिद्धू को शामिल नहीं किया गया. पहले दिन की मीटिंग में उन्हें जरूर बुलाया गया लेकिन जब राहुल गांधी शिमला से लौटकर आए तब की मीटिंग में सिद्धू को शामिल नहीं किया गया.

बता दें कि राज्य में नए सरकर के गठन के बाद रविवार को  कैबिनेट विस्तार हुआ. हैं. विस्तार के बाद आज नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हुआ है और इसके चंद घंटे बाद ही सिद्धू ने सोनिया गांधी को इस्तीफा भेज दिया.