अयोध्या मामला: पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने की फैसले से पहले शांति बनाए रखने की अपील
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credit-PTI)

सुप्रीम कोर्ट आज अयोध्या (Ayodhya) राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में अपना फैसला सुनाने वाला है, इससे कुछ घंटे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने राज्य की कानून व्यवस्था की समीक्षा की और लोगों से अपील करते हुए कहा कि फैसला जो भी हो वे हर परिस्थति में शांति बनाए रखें. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति पर चर्चा की.

अमरिंदर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे हाई अलर्ट पर रहें और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाएं कि राज्य की शांति और सद्भाव किसी भी कीमत पर खराब न हो.

यह भी पढ़ें: अयोध्या मामला: उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों की बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था, धारा 144 लागू

एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने पुलिस और अन्य एजेंसियों को संदिग्ध परेशान करने वालों पर नजर रखने व कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश में पाए गए किसी भी व्यक्ति के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.