Charanjit Singh Channi Oath Ceremony: चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का पेश किया दावा,  कल सुबह 11 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ
चरणजीत सिंह चन्नी कल लेंगे सीएम पद की शपथ (Photo Credits FB)

Charanjit Singh Channi Oath Ceremony: कांग्रेस विधायक चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी हाईकमान की तरफ से उनके नाम पर मुख्यमंत्री बनने को लेकर मुहर लगने और उन्हें विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से राजभवन पहुंचकर मुलाकात की. राज्यपाल से मुलाकात कर चन्नी ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया. जिसके बाद राज्यपाल ने चरणजीत सिंह चन्नी को कल यानी सोमवार को 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने का समय दिया है. राज्यपाल से मिले समय के बाद चन्नी कल पंजाब के अलगे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी से पहले सीएम की रेस में कांग्रेस नेता सुखजिंदर रंधावा, नवजोत सिंह सिध्दू समेत कई नेताओं का नाम आगे चल रहा था. लेकिन इन नेताओं में चन्नी बाजी मारने में कामयाब हुए. कांग्रेस हाईकमान ने चन्नी पर भरोसा जताते हुए उन्हें पंजाब की कमान सौंपा हैं. यह भी पढ़े: Punjab New CM: जानें कौन हैं चरणजीत सिंह चन्नी? जिन्हें कांग्रेस हाईकमान ने चुना पंजाब का अगला मुख्यमंत्री

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी है. राहुल गांधी ने  एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि, ''चरणजीत सिंह चन्नी को नई जिम्मेदारी के लिए बधा. हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना चाहिए. उनका विश्वास सर्वोपरि है.

बात दें कि कांग्रेस की पंजाब इकाई के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी को रविवार को पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना गया. अब वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने बताया कि चन्नी को कांग्रेस विधायक दल का नया नेता चुना गया.