नई दिल्ली, 28 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. किसानों (Farmers Protest) ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने पंजाब (Punjab) में 1500 से अधिक मोबाइल टावर को तोड़ा है. सूबे के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों से मोबाइल टावरो को न तोड़ने की अपील की थी. बावजूद इसके मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचाया गया है. इसे लेकर सीएम अब एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि उन्होंने कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
दरअसल प्रदर्शन कर रहे किसानों का मानना है कि नए कृषि कानूनों से बिजनेसमेन मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी को फायदा होनेवाला है. इसलिए किसानों का गुस्सा जियों के मोबाइल टावरों पर निकला है. यह भी पढ़ें-Sharad Pawar on Farmers Protest: किसानों के आंदोलन के बीच शरद पवार बोले-30 दिसंबर को कोई रास्ता निकला तो ठीक, नहीं तो हमें बैठना होगा और सोचना पड़ेगा
ANI का ट्वीट-
Punjab CM Captain Amarinder Singh directs police to take action against those vandalising mobile towers in the state
(file photo) pic.twitter.com/SeScsAtU1y
— ANI (@ANI) December 28, 2020
ज्ञात हो सूबे में मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचने के कारण कई हिस्सों में टावरों को बिजली की आपूर्ति रोक दी गई है . साथ ही केबल को काटना पड़ गया है. वैसे मुकेश अंबानी और अडाणी की कंपनियां किसानों से अनाज खरीदने के व्यवसाय में नहीं है. कृषि कानूनों को लेकर एक बार फिर केंद्र और किसानों के बीच 30 दिसंबर को बातचीत होने जा रही है.