Punjab Cabinet Expansion: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के नए कैबिनेट का विस्तार, विधायक विजयिंदर सिंगला-भारत भूषण आशु समेत इन नेताओं को मंत्रिमंडल में मिली जगह
जाब में सरकार गठन के करीब एक हफ्ते बाद राज्य में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की नए कैबिनेट का आज विस्तार हुआ. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) रविवार शाम राजभवन में शपथ लेने वाले मंत्रियों को शपथ दिलवाई.
Punjab Cabinet Expansion: पंजाब में सरकार गठन के करीब एक हफ्ते बाद राज्य में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की नए कैबिनेट का आज विस्तार हुआ. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) ने रविवार शाम राजभवन में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वाले मंत्रियों को शपथ दिलवाई. चरणजीत सिंह चन्नी सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले मंत्रियों में सात नए चेहरे हैं. जिन्हें चन्नी सरकार में शामिल किया गया है.
शपथ लेने वाले मंत्रियो में कांग्रेस विधायक विजयिंदर सिंगला, भारत भूषण आशु, रणदीप सिंह नाभा, राजकुमार वेरका, अरुणा चौधरी, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, राणा गुरजीत सिंह और रजिया सुल्ताना, विधायक ब्रह्म मोहिंद्रा, मनप्रीत सिंह बादल, तृप्त राजिंदर बाजवा, संगत सिंह गिलजियां, परगट सिंह, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और गुरकीरत सिंह कोटली के नाम शामिल हैं. यह भी पढ़े: Punjab: चरणजीत सिंह चन्नी बने पंजाब के मुख्यमंत्री, सुखजिंदर रंधावा और ओपी सोनी ने ली मंत्री पद की शपथ
वहीं एक दिन पहले शनिवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से कैबिनेट के विस्तार के लिए समय मांगा था. समय मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने मंत्रियों की शपथ ग्रहण के लिए राज्यपाल से समय मांगा था. राज्यपाल ने नए कैबिनेट गठन के लिए मंत्रियों के शपथ दिलाने के लिए समय दिया है
बता दें कि पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ चल रहे खींचतान के बाद अमरिंदर सिंह को सीएम पद से करीब एक हप्ते पहले इस्तीफा देना पड़ा. जिसके बाद कांग्रेस हाईकमान ने कई नामों पर विचार-विमर्श करने के बाद दलित सिख नेता चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य की कमान सौंपी.