Punjab: सूबे की राजनीति में आएंगे और ट्विस्ट? कांग्रेस की बैठक में सिद्धू को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस चीफ बनाने को लेकर भले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कह दिया हो कि सोनिया गांधी का फैसला सबको मंजूर होगा, लेकिन इस राजनीति में कभी भी कोई बदलाव हो सकता है.
चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में आंतरिक कलह कब शांत होगा इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद (Punjab Congress Chief) की जिम्मेदारी आज दी जा सकती है, हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. पार्टी के तरफ से नवजोत सिंह सिदद्धू की ताजपोशी की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो आज उन्हें पंजाब कांग्रेस चीफ की कुर्सी मिल सकती है. Punjab: सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा, अपमानजनक ट्वीट के लिए माफी मांगने तक नवजोत सिंह सिद्धू से नहीं मिलूंगा.
लेकिन इस बीच पंजाब की राजनीति में और ट्विस्ट देखने को मिल सकता है. नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस चीफ बनाने को लेकर भले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कह दिया हो कि सोनिया गांधी का फैसला सबको मंजूर होगा, लेकिन इस राजनीति में कभी भी कोई बदलाव हो सकता है. दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों के बीच आज पंजाब कांग्रेस के सभी सांसद दिल्ली में बैठक करेंगे.
पंजाब की राजनीति में फिर आ सकता है ट्विस्ट
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पंजाब के ये सारे कांग्रेसी सांसद प्रताप सिंह बाजवा के घर पर मिलेंगे. बैठक को लेकर प्रताप सिंह बाजवा का कहना है कि हमने पंजाब के सभी (कांग्रेस) सांसदों को किसानों के मुद्दे पर रणनीति बनाने और कांग्रेस पार्टी से जुड़े कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक के लिए आमंत्रित किया है. हालांकि, माना जा रहा है कि यह बैठक नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर भी हो सकती है.
इससे पहले शनिवार को कांग्रेस के सीनियर नेता हरीश रावत ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की थी. इसके बाद रावत ने बयान दिया था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि आलाकमान का जो भी फैसला होगा वे उसे मानेंगे.
इस बीच सिद्धू समर्थक अभी से जश्न मना रहे हैं और पंजाब में जगह-जगह मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. सिद्धू के कांग्रेस चीफ बनने का रास्ता मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के उस बयान के बाद साफ हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी जो भी फैसला करेंगी वो सबको स्वीकार होगा.
शनिवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने करीब 30 मौजूदा विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात की थी. सिद्धू और कैप्टन खेमे के नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं. इससे पहले अमरिंदर सिंह सिद्धू को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाए जाने के खिलाफ थे.
वहीं सिद्धू ने शनिवार को सुनील कुमार जाखड़ से मुलाकात की. इसके बाद सिद्धू ने जाखड़ को बड़ा भाई और मार्गदर्शक बताया. वहीं, जाखड़ ने सिद्धू को सक्षम व्यक्ति करार दिया. इससे पहले शुक्रवार को सिद्धू ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और हरीश रावत मौजूद थे.