पुलवामा आतंकी हमला: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इमरान खान को दिया करारा जवाब, कहा- 26/11 हमले के सबूतों का क्या किया?

गौरतलब है कि पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा 14 फरवरी को किए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इसपर इमरान ने कहा पाकिस्तान का इस हमले में कोई हाथ नहीं है

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने आज पुलवामा हमले (Pulwama Terrorist Attack) में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा अगर भारत 'कार्रवाई करने योग्य जानकारी' उपलब्ध कराएगा तो उनकी सरकार जम्मू एवं कश्मीर में हुए आत्मघाती हमले में शामिल पाए जाने वाले किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इमरान के इस बयान का पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जवाब दिया है. अमरिंदर सिंह ने कहा है कि जैश का सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान के बहावल पुर में है उसे हिरासत में ले.

पंजाब के मुख्यमंत्री ने आगे इमरान को कहा कि, "यदि वो मसूद अजहर को अरेस्ट नहीं कर सकते तो हमें बताये, हम उन्हें अरेस्ट करेंगे. वैसे आपने 26/11 हमले के सबूतों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की है."

गौरतलब है कि पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा 14 फरवरी को किए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इसपर इमरान ने कहा पाकिस्तान का इस हमले में कोई हाथ नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वे ‘‘क्षेत्र में स्थिरता’’चाहते हैं. खान ने कहा, ‘‘ मैं भारत से पूछना चाहता हूं कि क्या वह अतीत में जीना चाहता है?’’उन्होंने कहा, ‘‘ यह हमारे हित में नहीं है कि कोई यहां से बाहर जाए और आतंक फैलाए या काई यहां आए और आतंक को अंजाम दे.’’

Share Now

\