कुंभ स्नान के बाद प्रियंका गांधी करेंगी अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत
प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष और भाई राहुल गांधी के साथ चार फरवरी को कुंभ मेले में गंगा में पवित्र डुबकी लगाने के बाद अपने राजनीतिक करियर की औपचारिक शुरुआत कर सकती हैं
नई दिल्ली: प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), कांग्रेस अध्यक्ष और भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ चार फरवरी को कुंभ मेले में गंगा में पवित्र डुबकी लगाने के बाद अपने राजनीतिक करियर की औपचारिक शुरुआत कर सकती हैं. प्रियंका गांधी जो उसी दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश की महासचिव का पदभार संभालेंगी, लखनऊ में राहुल गांधी के साथ संयुक्त रूप से एक संवाददाता सम्मेलन भी करेंगी.
जानकार सूत्रों के अनुसार, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी दोनों चार फरवरी को 'मौनी अमावस्या' (Mauni Amavasya) व दूसरे 'शाही स्नान' के मौके पर पवित्र स्नान करेंगे. अगर उन्हें चार फरवरी को पवित्र डुबकी लगाने का मौका नहीं मिला तो वे 10 फरवरी को बसंत पंचमी व तीसरे 'शाही स्नान' पर ऐसा करेंगे.
यह भी पढ़ें: मिशन 2019: प्रियंका गांधी पर घमासान जारी, किसी ने बताया ‘वोट कटवा’ तो कोई बोला सुंदर और नौसिखिया
यह शायद पहली बार है जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे. साल 2001 में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कुंभ मेले में भाग लिया था और पवित्र स्नान किया था.