लखनऊ: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) आज लखनऊ हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किए गए सदफ जफर (Sadaf Jafar) के परिवार वालों से मिलने के लिए उनके घर जा रही थीं, हालांकि उनको रास्ते में ही रोक दिया गया है. इसको लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि सड़क पर हमें रोकने का कोई मतलब नहीं है. यह विशेष सुरक्षा दल (Special Protection Group) का नहीं बल्कि यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) का मुद्दा है. सदफ जफर को नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में गिरफ्तार किया गया था.
बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज लखनऊ में कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर कहा, उत्तर प्रदेश में दूसरी विपक्षी पार्टियां कुछ नहीं कर रही हैं, वो डर रहे हैं. हमें अकेले लड़ना है, हम किसी से नहीं डरेंगे. अगर हमें अकेले चलना पड़ा हम तब भी नहीं रुकेंगे. प्रियंका गांधी ने कहा कि इस प्रदेश को हम मजबूत बनाएंगे. प्रियंका गांधी ने कहा, यूपी चुनाव अकेले लड़ने के लिए हमें और मजबूती चाहिए.
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, कांग्रेस को छोड़कर देश की सभी पार्टियां बीजेपी की केंद्र की और उत्तर प्रदेश की सरकार से डर रही हैं. हम इनकी हर दमनकारी नीति का हर स्तर पर विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'आज देश खतरे में है. हमने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा को देखा. छात्र और युवा अपनी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार किसी की नहीं सुन रही. डर का माहौला फैलाया जा रहा है. युवकों को पीटा जा रहा है. जनता की आवाज का मजाक बनाया जा रहा है.
Congress General Secy for UP(East) Priyanka Gandhi Vadra stopped on her way while she was going to visit family of Sadaf Jafar, who was arrested during protest against #CitizenshipAmendmentAct; says,"There's no point stopping us on road. It's not an issue of SPG but of UP police" pic.twitter.com/geNQSt4wvJ
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2019
प्रियंका गांधी ने कहा, 'देश भर में एनआरसी की चर्चा करने के बाद वे कहते हैं हम तो NPR की बात कर रहे थे. यह कायरता है, इसे पहचानिए, सरकार झूठ फैला रही है.' प्रियंका गांधी ने कहा, स्वतंत्रता संग्राम में सभी जाति धर्म के लोगों ने भागीदारी की. इस देश की मिट्टी में सभी का खून मिला है. हम एक दमनकारी विचारधारा से लड़ रहे हैं जिससे हम आजादी के समय लड़े थे. जिन्होंने आजादी के संघर्ष में कोई योगदान नहीं दिया वे देशभक्त बनकर देशभर में भय फैलाना चाहते हैं. हम इसके खिलाफ हर दम लड़ेंगे.