कांग्रेस (Congress) की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने मोदी सरकार (Modi Government) पर नए अंदाज में निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, 'क्रोनोलोजी समझिए आप (Chronology Samajhiye Aap), पहले वो आपसे दो करोड़ नौकरियां (Jobs) का वादा करेंगे, फिर वो सरकार बनाएंगे, फिर वो आपकी यूनिवर्सिटीज (Universities) बर्बाद करेंगे, फिर वो देश का संविधान (Constitution) बर्बाद करेंगे, फिर आप प्रोटेस्ट (Protest) करेंगे, फिर वो आपको 'फूल' बोलेंगे, लेकिन यंगिस्तान (Youngistan) मैदान में डटा रहेगा.'
गौरतलब है कि कांग्रेस संशोधित नागरिकता कानून को ‘असंवैधानिक’ करार दे रही है. इसे और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर वह सरकार पर लगातार हमले बोल रही है. दरअसल, 'क्रोनोलोजी समझिए' से संबंधित एक बयान सबसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिया था. यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के रायपुर में बोले राहुल गांधी- सभी धर्मों और जातियों के लोगों को साथ लिए बिना नहीं चल सकती भारत की अर्थव्यवस्था.
प्रियंका गांधी का ट्वीट-
क्रोनोलोजी समझिए आप
👉पहले वो आपसे दो करोड़ नौकरियां का वादा करेंगे
👉फिर वो सरकार बनाएंगे
👉फिर वो आपकी यूनिवर्सिटीज बर्बाद करेंगे
👉फिर वो देश का संविधान बर्बाद करेंगे
👉फिर आप प्रोटेस्ट करेंगे
👉फिर वो आपको “फूल” बोलेंगे
लेकिन यंगिस्तान मैदान में डटा रहेगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 27, 2019
कुछ महीनों पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने कहा था, 'आप क्रोनोलोजी समझ लीजिए, पहले सीएबी आने जा रहा है, सीएबी आने के बाद एनआरसी आएगा..' अमित शाह के इसी बयान को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से ढेर सारे मीम्स शेयर हो रहे हैं. ऐसे में प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधने के लिए इस लाइन का सहारा लिया है.