UP Assembly Election 2022: प्रियंका गांधी आज पार्टी के नेताओं के साथ करेंगी बैठक, यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आगे की रणनीति होगी तय
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Photo Credits ANI)

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव के बाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. जिसका असर आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है. इन दोनों चुनाव के बाद यूपी चुनाव में कांग्रेस को हार से बचाने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सोमवार यानी आज यूपी के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं (Senior Leaders) के साथ वर्चुअल बैठक करने जा रही हैं. इस बैठक में प्रियंका गांधी चुनाव को लेकर आगे की रणनीति तय करने के साथ ही संगठन में जान फूंकने की कोशिश करेंगी.

खबरों के अनुसार बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति बनाने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा होगी. इससे पहले रविवार  को प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ भी बैठक की थी. बघेल के उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति और बूथ प्रबंधन के साथ कांग्रेस संगठन को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की संभावना है. यह भी पढ़े: UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, अब लखनऊ में डेरा डालेंगी प्रियंका गांधी

बता दें कि उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव के बाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी को दोनों चुनाव में बड़ी जीत मिली हैं. जिस जीत से बीजेपी के नेताओं के साथ ही सीएम योगी के साथ ही पीएम मोदी काफी उत्साहित हैं. वहीं इन दोनों चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन काफी खराब रहा है.

ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी में जान फूंकने की कोशिश के तहत प्रियंका गांधी की पार्टी नेताओं के साथ यह बैठक करने जा रही हैं. बैठक में प्रियंका गांधी यूपी चुनाव के लिए आगे की रणनीति बनाने के साथ ही पार्टी की नेताओं के साथ मंथन करेंगी. हालांकि पार्टी के नेताओं के साथ उनकी बैठक कितने बजे होंगी. मीडिया को इसके बारे में खबर नहीं चल पाई है.