कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- उत्तर प्रदेश सरकार में कर्मचारी आत्महत्या को मजबूर
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश के बांदा में कई महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण एक स्कूल अनुदेशक (Instructor) की कथित खुदकुशी की घटना पर दुख जताते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि कर्मचारी आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं....
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश के बांदा में कई महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण एक स्कूल अनुदेशक (Instructor) की कथित खुदकुशी की घटना पर दुख जताते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि कर्मचारी आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं.
प्रियंका ने बांदा की घटना से जुड़ी खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ''बाँदा की ये घटना बहुत ही दुखद है. बीजेपी ने आज कर्मचारियों को इस स्थिति में ला दिया है कि वे आत्महत्या को मजबूर हैं.'' गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबसे राजनीती में अपने कदम रखें है तबसे उन्हें कई तरह के तंज और विवादित बयानों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि औपचारिक तौर पर राजनीति में आने से पहले प्रियंका रायबरेली और अमेठी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के चुनावी प्रचार की कमान संभालती थीं. यहां के लोग उन्हें अपनी बड़ी बहन के तौर पर देखते थे और प्रियंका के भाषणों का असर भी लोगों पर देखने को मिलता था. यही वजह है कि कांग्रेस के कई दिग्गज पार्टी को मजबूती देने के लिए प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने मांग कर रहे थे