प्रियंका गांधी जेएनयू के घायल छात्रों से मिलने एम्स पहुंचीं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को एम्स पहुंचकर वहां उपचाराधीन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के घायल छात्रों से बात की.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को एम्स पहुंचकर वहां उपचाराधीन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के घायल छात्रों से बात की. विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को दो गुटों के बीच झड़प के दौरान घायल छात्रों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रियंका गांधी ने घायल छात्रों से मिलने सीधे एम्स पहुंची थीं.
जेएनयू परिसर में दिन में कई नकाबपोश लोगों ने घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ मचाई. इन नकाबपोशों में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थ और वे डंडे व लोहे की छड़ से लैस थे.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के दो पदाधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं जिनमें जेएनयूएसयू की प्रेसीडेंट आईशी घोष भी शामिल हैं. कथिततौर पर उनकी आंख पर लोहे की छड़ से हमला किया गया है. उन्होंने परिसर में हिंसा के इस वारदात के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवकसंध से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पर दोषारोपण किया है.