प्रियंका गांधी भी हुईं डांस ग्रुप V. Unbeatable की फैन, Video शेयर करके लिखा- तुम्हें जीतता देखकर मेरी आंखों में आ गए आंसू
मुंबई के डांस ग्रुप 'वी अनबीटेबल' ने अमेरिका गॉट टैलेंट सीजन 2 विजेता का खिताब का जीतकर दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया है. आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 'वी अनबीटेबल' का वो वीडियो शेयर किया है जिसमें वो 'अमेरिका गॉट टैलेंट सीजन 2' का विजेता का खिताब जीतते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने एक स्पेशल मैसेज भी शेयर किया है.
मुंबई के डांस ग्रुप 'वी अनबीटेबल' (V Unbeatable) ने अमेरिका गॉट टैलेंट सीजन 2 (America's Got Talent Season 2) के विजेता का खिताब जीतकर दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया है. इस जीत को लेकर देश और दुनियाभर में उनकी चर्चा की जा रही है. आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने 'वी अनबीटेबल' का वो वीडियो शेयर किया है जिसमें वो 'अमेरिका गॉट टैलेंट सीजन 2' के विजेता का खिताब जीतते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने एक स्पेशल मैसेज भी शेयर किया है. ये भी पढ़ें: America’s Got Talent के फाइनल में ‘वी अनबीटेबल’ ने मारी बाजी, मुंबई के डांस ग्रुप ने देश का नाम किया रोशन
देश का नाम रोशन करने वाले इस डांस ग्रुप का एक वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, "आप लोगों को AGT जीतता देखकर मेरी आंखों से आंसू आ गए. हमें आप सभी पर बेहद गर्व है!! आपका जज्बा यूं ही अनबीटेबल रहे. आपकी बड़ी फैन."
आपको बता दें कि इस डांस ग्रुप ने पिछले साल भी इस शो में भाग लिया था लेकिन तब इन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस साल इन्होंने और भी दमदार परफॉर्मेंस देकर अपनी जीत पक्की की.
इस शो में भाग लेने के चलते इनका प्रोत्साहन करते हुए रणवीर सिंह, अक्षय कुमार समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज ने इन्हें विश किया था. अब इनकी जीत के बाद उनका वीडियो भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.