मायावती पर प्रियंका गांधी का पलटवार, कहा- उनको निकलना चाहिए, पीड़ितों से मिलने कोटा जाना चाहिए
प्रियंका गांधी ने कहा, मैंने इस मुद्दे की जानकारी ली है और कांग्रेस की एक टीम इस मामले पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कोटा गई है. लेकिन मायावती को भी बाहर निकलना चाहिए. पीड़ितों से मिलने चाहिए.
जयपुर: राजस्थान के कोटा (Kota) में बच्चों की मौतों पर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि मायावती (Mayawati) को बाहर निकलना चाहिए और कोटा में जाकर पीड़ितों के परिजनों से भी मिलना चाहिए. प्रियंका गांधी का यह बयान बीएसपी सुप्रीमो के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, "प्रियंका गांधी ने कोटा के मुद्दे की अनदेखी की." मायावती के इस हमले पर पलटवार करते हुए कहा, मैंने इस मुद्दे की जानकारी ली है और कांग्रेस की एक टीम इस मामले पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कोटा गई है. लेकिन मायावती को भी बाहर निकलना चाहिए. पीड़ितों से मिलने चाहिए.
बता दें कि मायावती ने प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था, यदि कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की माओं से नहीं मिलती हैं तो यहां अभी तक किसी भी मामले में यूपी पीड़ितों के परिवार से मिलना केवल इनका यह राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी, जिससे यूपी की जनता को सर्तक रहना है.
यह भी पढ़ें- कोटा: सचिन पायलट का अपनी ही सरकार पर निशाना, बोले ‘मासूमों की मौत की जवाबदेही तय होनी चाहिए’.
मायावती पर प्रियंका गांधी का हमला-
मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा था राजस्थान की कांग्रेसी सरकार में कोटा में लगभग 105 मासूम बच्चों की हुई मौत अति चिन्ताजनक, लेकिन इसको लेकर कांग्रेस व इनकी सरकार कतई भी संवेदनशील नजर नहीं आती है. ऐसे में अच्छा होता कि इस मामले में, लोकतांत्रिक संस्थाएं आगे आकर, अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को निभातीं.
इसके साथ ही मायावती ने कहा था, 'कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और खासकर महिला महासचिव की इस मामले में चुप्पी साधे रखना बेहद दुःखद है. अच्छा होता कि वो यूपी की तरह उन गरीब पीड़ित मांओं से भी जाकर मिलतीं, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही के कारण उजड़ गई हैं.'