लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, पार्टी में गुंडों को तरजीह मिलने से थीं नाराज
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के बीच कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने गुरुवार रात को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अपना इस्तीफा सौंपा. इससे पहले प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने ट्विटर (Twitter) बायो में से 'INC National Spokesperson' हटा लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चतुर्वेदी ने एआईसीसी का व्हाट्सएप ग्रुप भी छोड़ दिया था. कहा जा रहा है कि प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना (Shiv Sena) में शामिल हो सकती हैं.
इससे पहले 17 अप्रैल को प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने वाले मथुरा के कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई निरस्त किए जाने का विरोध करते हुए दावा किया था कि ऐसे लोगों को प्राथमिकता दिए जाना दुख की बात है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा था, ‘बड़े ही दुख की बात है कि पार्टी खून-पसीना देकर काम करने वालों की बजाय मारपीट करने वाले गुंडों को अधिक वरीयता देती है. पार्टी के लिए मैंने अभद्र भाषा से लेकर हाथापाई तक झेली, लेकिन फिर भी जिन लोगों ने मुझे पार्टी के अंदर धमकी दी, उनके साथ कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं.' यह भी पढ़ें- प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने ट्विटर हैंडल से हटाया 'INC Spokesperson'
दरअसल, पिछले दिनों प्रियंका चतुर्वेदी राफेल मामले पर संवाददाता सम्मेलन करने के लिए मथुरा में थीं जहां पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके साथ कथित तौर पर बदसलूकी थी. उनकी शिकायत पर इन कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. बाद में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कार्यकर्ताओं द्वारा खेद प्रकट करने के बाद उनके खिलाफ अनुशास्नात्मक कार्रवाई को निरस्त किया जा रहा है.