देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दीपावली के शुभ अवसर पर कल यानि रविवार को देश की जनता के सम्मुख रेडियो के जरिए अपनी 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत लोगों को संबोधित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के तहत अपने विचारों को लोगों के साथ साझा करते हैं. कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे से प्रसारित किया जाएगा. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का कल 58वां एपिसोड होगा.
कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क पर जारी किया जाएगा, वहीं ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio) के अनुसार यह AIR News की वेबसाइट www.newsonair.com और App newsonair Mobile App पर आएगा. PMO, I&B मिनिस्ट्री, AIR और DD News के YouTube चैनलों पर भी लाइव स्ट्रीमिंग जारी किया जाएगा. यह भी पढ़ें- Confirmed: रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, आर्टिकल-370 पर कहेंगे अपने मन की बात ?
Do join tomorrow at 11 AM. #MannKiBaat. pic.twitter.com/7fk7bBX8bL
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2019
वहीं श्रोतागण 'मन की बात' कार्यक्रम को 1922 पर मिस्ड कॉल देकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार को सुन सकते हैं. आकाशवाणी हिंदी प्रसारण के बाद क्षेत्रीय भाषाओं में भी इस कार्यक्रम को प्रसारित किया जाएगा. जो श्रोता इस कार्यक्रम को करेंट टाइम में नहीं सुन पाए होंगे वो शाम को आठ बजे इसे दुबारा सुन सकते हैं.