17 अगस्त से भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त से भारत के 'विश्वसनीय मित्र और पड़ोसी देश' भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे जिसमें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध को और मजबूत बनाने की बात को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी. अपने दूसरे कार्यकाल में मोदी काफी शीघ्र ही भूटान के दौरे पर जा रहे हैं जिसमें 'नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी' पर जोर जारी है.

भूटान के प्रधानमंत्री लोटे त्शेरिंग और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits : IANS)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 17 अगस्त से भारत के 'विश्वसनीय मित्र और पड़ोसी देश' भूटान (Bhutan) की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे जिसमें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध को और मजबूत बनाने की बात को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी. प्रधानमंत्री का यह भूटान दौरा वहां के प्रधानमंत्री लोतेय त्शेरिंग (Lotay Tshering) के आमंत्रण पर हो रहा है.

अपने दूसरे कार्यकाल में मोदी काफी शीघ्र ही भूटान के दौरे पर जा रहे हैं जिसमें 'नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी' पर जोर जारी है. मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान मोदी विदेशी यात्राओं की शुरुआत भूटान से ही की थी.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद और भ्रष्टाचार दिया, अब नए युग की शुरुआत

विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, इस यात्रा के दौरान मोदी के भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक और भूटान के पूर्व राजा जिग्मे सिंगे वांग्चुक संग मिलने एवं त्शेरिंग संग बातचीत करने की उम्मीद है.

इस बयान में यह भी कहा गया कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को ध्यान में रखते हुए है और इसके साथ ही इसमें द्विपक्षीय संबंध को और मजबूत बनाने और इसमें विविधता लाने की बात पर चर्चा की जाएगी जिसमें आर्थिक और विकास सहयोग,जल विद्युत सहयोग, क्षेत्रीय मामलों और अन्य आपसी मुद्दों पर भी जोर दी जाएगी.

Share Now

\