पीएम मोदी 11 बजे करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' का शुभारंभ
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानि आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वीडियो-कांफ्रेंस के जरिए 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' का शुभारंभ करेंगे. इस अभियान की शुरुआत प्रदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, स्थानीय उद्यम को बढ़ावा देने तथा औद्योगिक संगठनों के साथ साझेदारी करने पर केंद्रित है.
लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार यानि आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मौजूदगी में वीडियो-कांफ्रेंस के जरिए 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' का शुभारंभ करेंगे. इस अभियान की शुरुआत प्रदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, स्थानीय उद्यम को बढ़ावा देने तथा औद्योगिक संगठनों के साथ साझेदारी करने पर केंद्रित है. आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान प्रदेश के छह जिलों के ग्रामीणों से भी बात करेंगे.
इससे पहले जारी एक आधकारिक बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र और राज्य सरकार के कार्यक्रमों को आपस में जोड़ने के लिए 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान की परिकल्पना की है जिसमें उद्योगों तथा अन्य संगठनों के साथ भी साझेदारी की जाएगी. इसमें कहा गया, 'अभियान पूरी तरह रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय उद्यम को बढ़ावा देने और औद्योगिक संगठनों तथा अन्य संगठनों के साथ साझेदारी करने पर केंद्रित है.' बयान में उल्लेख किया गया है कि कोविड-19 महामारी का श्रमबल, खासकर प्रवासी मजदूरों पर प्रतिकूल असर पड़ा है.'
यह भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, प्रकाश जावड़ेकर बोले- अब RBI के तहत आ जाएंगे 1,540 सहकारी बैंक
इसमें कहा गया कि कोविड-19 से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए प्रवासी और ग्रामीण मजदूरों को आधारभूत सुविधाएं तथा आजीविका के अवसर उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता है. आधिकारिक बयान में कहा गया कि लगभग 30 लाख प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश में अपने घरों को लौटे हैं. राज्य के 31 जिलों में ही 25 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर लौटे हैं.