प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात 'बुलबुल' को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की बातचीत
चक्रवाती तूफान | सांकेतिक तस्वीर | (Photo Credits: IANS)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' (BulBul) द्वारा तबाही मचाने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया. मोदी ने टेलीफोन पर बातचीत के जरिए ममता बनर्जी को केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

उन्होंने ट्वीट किया, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बुलबुल चक्रवाती तूफान के सिलसिले में बातचीत हुई. मैं सभी की सुरक्षा और कुशलता की प्रार्थना करता हूं." इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने चक्रवाती तूफान के कारण भारी बारिश से फसल और संपत्ति को हुए भारी नुकसान का सामना कर रहे पूर्वी भारत की स्थिति की भी समीक्षा की.

यह भी पढ़ें: Cyclone Bulbul: बंगाल से टकराया चक्रवाती तूफान बुलबुल, दो लोगों की मौत, अलर्ट पर प्रशासन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि तटीय क्षेत्र में किसी तरह के जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है. चक्रवात का प्रमुख हिस्सा बंगाल से पार हो चुका है. वहीं उन्होंने परिस्थिति के सामान्य होने तक लोगों से घर के बाहर नहीं निकलने की अपील की है.