PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मना रहे हैं 74वां जन्मदिन: देश और दुनिया से मिल रही शुभकामनाएं

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 17 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें देशभर के वरिष्ठ नेताओं से बधाई संदेश मिल रहे हैं. सिर्फ भारत ही नहीं, विदेशों से भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही हैं. आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. मोदी भारत के ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री हैं, जो लगातार तीन बार प्रधानमंत्री चुने गए हैं.

सेवा पखवाड़ा: भाजपा की खास पहल

पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक विशेष कार्यक्रम ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू करने जा रही है. यह सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता देश के विभिन्न समाजों और वर्गों से जुड़ेंगे और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए काम करेंगे। इसके तहत गांवों, मोहल्लों, चौपालों और सड़कों पर स्वच्छता से जुड़े अभियानों के साथ-साथ सेवा कार्य किए जाएंगे. भाजपा की यह पहल देशभर में बड़े पैमाने पर चलने वाली है, जहां समाजसेवा के विभिन्न कार्य आयोजित किए जाएंगे.

एक भारत-श्रेष्ठ भारत के विजनरी को सीएम योगी की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक विशेष संदेश लिखा. उन्होंने कहा, "दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के विजनरी, हम सबके मार्गदर्शक, सफल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को 40 करोड़ देशवासियों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए निरंतर काम करने वाले नेता को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!"

PM मोदी की सफलता का सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन और कार्यशैली हमेशा से प्रेरणादायक रही है. बचपन में चाय बेचने वाले मोदी जी आज न सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं. उनकी दूरदर्शिता और विकास की योजनाओं ने भारत को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है. चाहे ‘स्वच्छ भारत अभियान’ हो, ‘मेक इन इंडिया’ हो या ‘आत्मनिर्भर भारत’, मोदी जी ने हर क्षेत्र में भारत को मजबूत बनाने का काम किया है.

सेवा पखवाड़ा: समाजसेवा की दिशा में एक कदम

भाजपा द्वारा शुरू किया जा रहा सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री मोदी की समाजसेवा की भावना का एक उत्कृष्ट उदाहरण है. इस कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान, चिकित्सा सेवाएं, रक्तदान, और जरूरतमंदों की मदद जैसे कई कार्य किए जाएंगे. भाजपा का यह कदम समाज के हर तबके तक पहुंचने और देश को और बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन उनके समर्थकों के लिए एक जश्न जैसा है, जहां देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और देशप्रेम की भावना ने उन्हें न सिर्फ भारत बल्कि विश्व स्तर पर एक प्रतिष्ठित नेता बना दिया है.