Kisan Rail: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100वीं किसान रेल को दिखाई हरी हरी झंडी, महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल तक चलेगी ट्रेन

इंडियन रेलवे ने इसी वर्ष 7 अगस्त को किसान रेल को शुरू किया था. इसी कड़ी में आज 100वीं किसान रेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई. हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में पूरे भारत को किसान रेल से जोड़ा जाए. बताना चाहते हैं कि महाराष्ट्र के सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालिमार के बीच 100वीं किसान रेल के शुभारंभ पीएम ने किया. इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री मोदी / किसान रेल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 28 दिसंबर. इंडियन रेलवे ने इसी वर्ष 7 अगस्त को किसान रेल को शुरू किया था. इसी कड़ी में आज 100वीं किसान रेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  ने हरी झंडी दिखाई. हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में पूरे भारत को किसान रेल से जोड़ा जाए. बताना चाहते हैं कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगोला से पश्चिम बंगाल (West Bengal) के शालिमार के बीच 100वीं किसान रेल (Kisan Rail) के शुभारंभ पीएम ने किया. इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि अगस्त में कृषि को पूरी तरह से समर्पित पहली रेल शुरू की गई थी. देश के हर क्षेत्र की खेती को, किसानों को किसान रेल से जोड़ा जा रहा है. कोरोना की चुनौती के बीच भी पिछले 4 महीनों में किसान रेल का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि किसान रेल से 80 फीसदी से अधिक छोटे और सीमांत किसानों को बहुत बड़ी शक्ति मिली है. इसमें किसानों के लिए कोई न्यूनतम मात्रा तय नहीं की गई है. छोटे किसानों का छोटे से छोटा उत्पाद भी कम कीमत पर सही सलामत बड़े बाजार तक पहुंच पाएगा. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Attacks Modi: मोदी सरकार और किसानों के बीच 30 दिसंबर को होगी बातचीत, राहुल गांधी बोले-किसान की आत्मनिर्भरता के बिना देश कभी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता

ANI का ट्वीट-

पीएम मोदी ने कहा कि छोटे किसानों को कम खर्च में बड़े और नए बाज़ार देने के लिए हमारी नियत भी साफ है और नीति भी स्पष्ट है। हमने बजट में ही इससे जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं कर दी थी. इस दौरान पीएम ने किसानों के प्रति सरकार की निष्ठा की बात की और कहा कि हम किसानों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Share Now

\