प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड स्थापना दिवस की दी बधाई, कहा- भगवान बिरसा मुंडा के समृद्ध और खुशहाल राज्य के सपने को करे साकार
पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने झारखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार सुबह को ट्वीट किया, "झारखंड (Jharkhand) प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुए और भगवान बिरसा मुंडा के समृद्ध और खुशहाल राज्य के सपने को साकार करे." उन्होंने आगे लिखा झारखंड बहादुरी और सहानुभूति का पर्याय है. इस स्थान पर रहने वाले निवासियों की प्रकृति के प्रति बहुत सद्भावना है.

उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से कई क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. झारखंड अपना 19वां स्थापना दिवस मना रहा है. राज्य का स्थापना दिवस आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर मनाया जाता है. उन्हें भगवान बिरसा के तौर पर भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: राज्य में सीएम रघुबर दास नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे चुनाव प्रचार का नेतृत्व

वहीं झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने अब तक 81 में 68 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.