मध्यप्रदेश: पीएम मोदी के गुना से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा को मिला बल

मध्य प्रदेश के गुना में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद प्रभात झा के बयान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुना संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा को हवा दे दी है.

मध्यप्रदेश: पीएम मोदी के गुना से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा को मिला बल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Facebook)

भोपाल:  मध्य प्रदेश के गुना में भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद प्रभात झा के बयान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के गुना संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा को हवा दे दी है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह की पत्नी रुबिना शर्मा सिंह ने भी इस बात की वास्तविकता जानने के लिए ट्वीट किया है.

गुना में शनिवार को भाजयुमो कार्यकर्ता सम्मलेन में प्रभात झा ने कहा, "नरेंद्र मोदी गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से अगला चुनाव लड़ेंगे." इसके तुरंत बाद उन्होंने अपनी बात को संभालते हुए कहा, "देश के 542 संसदीय क्षेत्रों से वही (नरेंद्र मोदी) चुनाव लड़ने वाले हैं."

यह भी पढ़ें:बिहार के बरौनी से पीएम मोदी ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- जो आग आपके दिल में लगी है, वही मेरे अंदर भी धधक रही है

प्रभात झा के बयान के बाद सियासी हलकों में चर्चा गर्म हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) की पत्नी रुबीना शर्मा सिंह ने ट्वीट कर कहा, "प्रभात झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश के गुना से चुनाव लड़ने की बात कही है, भाजपा या नरेंद्र मोदी इसकी पुष्टि कर सकेंगे क्या."

ज्ञात हो कि, गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र सिंधिया राजघराने का प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है. वर्तमान में कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से सांसद हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से सांसद हैं.


संबंधित खबरें

Lionel Messi's GOAT Tour of India 2025: हैदराबाद बनेगा लियोनल मेसी के ‘GOAT टूर ऑफ इंडिया’ का नया पड़ाव, अब चार शहरों में बिखेरेंगे जादुई जलवा, देखें पूरी शेड्यूल

PM Modi on RJD: राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद चोरी किया; प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी देश में आरएंडडी इकोसिस्टम को बढ़ाने के लिए लॉन्च करेंगे एक लाख करोड़ रुपए की स्कीम

Research and Development Ecosystem: प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को 1 लाख करोड़ के 'रिसर्च डेवलपमेंट एंड इनोवेशन स्कीम' फंड की शुरुआत करेंगे

\