नई दिल्ली: पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की अहम बैठक हुई। इस बैठक में केंद्र सरकार ने किसानों के मुद्दे पर कई बड़े फैसले लिए। साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की अवधि को 12वीं पंचवर्षीय योजना से बढ़ाकर 2019-20 तक कर दिया है।
बता दे कि इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रैंस में बताया कि किसानों की आमदनी को 2022 तक दोगुना करने के लिए कैबिनेट ने कई फैसले किए हैं। इसके अलावा देश में 20 नए एम्स अस्पताल बनाने का भी ऐलान किया गया है।
-एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मीटिंग में देश के चार एयरपोर्ट को अपग्रेड करने पर भी सहमति बनी है। इनमें लखनऊ, चेन्नई और गुवाहाटी के एयरपोर्ट का समावेश हैं। लखनऊ में 88,000 स्क्वेयर मीटर का एक और टर्मिनल बनाया जाएगा। साथ ही इसमें करीब 5000 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा।
कृषि विभाग की अलग-अलग 11 योजनाओं को मिलाकर एक नई योजना 'हरित क्रांति कृष्णोत्ति योजना' को लाया जाएगा। इसमें केंद्र की ओर से बजट भी बढ़ाया गया है। अल्पसंख्यक समाज के कल्याण के लिए अल्पसंख्यक बहुल जिलों के लिए विशेष योजना लागू की जाएगी।
इसके साथ ही मोदी सरकार ने नई दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में अस्पताल को मंजूरी दी है। जिसे बनाने की लागत 95 करोड़ रुपए तक आएगी। रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि दिल्ली के इस हिस्से में 73 गांव आते हैं और कुल आबादी करीब 13.65 लाख है बावजूद इसके यहाँ अभी तक कोई अस्पताल नहीं था।
साथ ही यह अस्पताल दो साल में बन कर तैयार होगा और मई 2020 तक संचालन शुरु होने की संभावना है। इसके साथ ही इस अस्पताल में 30 से अधिक डॉक्टर एवं 50 से अधिक कर्मचारियों का समावेश होगा।