प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए पहुंचे यूएई, शहजादे शेख मोहम्मद बिन के साथ की अंतरराष्ट्रीय मामलों पर बातचीत
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PIB)

दुबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) पहुंचे जहां उन्होंने शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा किया. मोदी तीन देशों फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा के दूसरे चरण के तहत पेरिस से यूएई की राजधानी अबू धाबी पहुंचे.

अपनी यात्रा के दौरान मोदी अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान के साथ द्विपक्षीय, आपसी हित से जुड़े क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर बातचीत करेंगे. वह विदेशों में नकदी रहित लेनदेन का विस्तार करने के लिए रुपे कार्ड का औपचारिक रूप से शुभारंभ भी करेंगे.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी को आज किया जाएगा यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘अबू धाबी पहुंचा हूं. शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद (Sheikh Mohammed bin Zayed Al Nahyan) के साथ वार्ता को लेकर आशान्वित हूं और भारत तथा यूएई के बीच मित्रता के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी. यात्रा के दौरान आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना भी एजेंडे में होगा.’’ मोदी को यूएई सरकार अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से भी नवाजेगी.

इसके बाद मोदी अबू धाबी से बहरीन जाएंगे जहां वह बहरीन के शाह शेख हमाद बिन इसा अल खलीफा से बातचीत करेंगे और जी7 शिखर बैठकों में शामिल होने के लिए रविवार को फ्रांस लौटने से पहले खाड़ी क्षेत्र में सबसे पुराने श्रीनाथजी के मंदिर के पुनरुद्धार की औपचारिक शुरुआत के साक्षी बनेंगे. मोदी की बहरीन यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की यह पहली यात्रा होगी.