NITI Aayog Meeting: प्रधानमंत्री मोदी ने नीति आयोग की बैठक में कहा-देश तेजी से आगे बढ़ने का मन बना चुका, भारत का युवा अदा कर रहा है बड़ी भूमिका
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 20 फरवरी 2021. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नीति आयोग (PM Modi in NITI Aayog Meeting) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मने कोरोना कालखंड में देखा कि कैसे राज्य और केंद्र सरकार ने मिलकर काम किया, देश सफल हुआ. दुनिया में भारत की एक अच्छी छवि का निर्माण हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों से कहा कि आजादी के 75 वर्ष के लिए समाज के सभी लोगों को जोड़कर समितियों का निर्माण हो.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है तब गवर्निंग काउंसिल की बैठक और महत्वपूर्ण हो गई है. मैं राज्यों से आग्रह करूंगा कि आज़ादी के 75 वर्ष के लिए अपने-अपने राज्यों में समाज के सभी लोगों को जोड़कर समितियों का निर्माण हो. मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से गांव और शहरों को मिलाकर 2 करोड़ 40 लाख से ज़्यादा घरों का निर्माण किया गया है. देश के 6 शहरों में आधुनिक तकनीक से घर बनाने का एक अभियान चल रहा है. एक महीने में नई तकनीक से अच्छे घर बनाने के नए मॉडल तैयार होंगे. यह भी पढ़ें-NITI Ayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में पंजाब के सीएम अमरिंदर के शामिल होने की संभावना नहीं-सूत्र

ANI का ट्वीट-

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वर्ष के बजट पर जिस तरह की सकारात्मक ​प्रतिक्रिया आई उसने जता दिया कि 'मूड ऑफ द नेशन' क्या है. देश मन बना चुका है, देश तेज़ी से आगे बढ़ना चाहता है, देश अब समय नहीं गंवाना चाहता. देश के मन को बनाने में देश का युवा बहुत बड़ी भूमिका अदा कर रहा है.