कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुक्रवार को संसद में पेश आम बजट को 'पूरी तरह दृष्टिविहीन' बताया और कहा कि इससे महंगाई बढ़ेगी. ममता ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर कई पोस्ट कर बजट पर अपनी प्रतिक्रया दी.
उन्होंने लिखा, "बजट 2019 'पूरी तरह दृष्टिविहीन'. समूचा दृष्टिकोण पटरी से उतरा हुआ." उन्होंने कहा, "इस पर, न केवल उनका लगाया हुआ उपकर है, बल्कि खासतौर से बढ़ाया गया उत्पाद शुल्क है.
As a result, price hikes will hit from transport to market to kitchens.
Commoners are suffering and suffering...
This is Election Prize!! 2/2#Budget2019
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 5, 2019
जिस कारण पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम लगभग 2.50 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएंगे." ममता ने आगे लिखा, "नतीजतन, महंगाई परिवहन से बाजार होकर रसोईघरों तक छा जाएगी..यह चुनाव का इनाम है!!"