नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने मंगलवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (Rashtriya Lok Samta Party) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) का केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा स्वीकार कर लिया. कुशवाहा ने सोमवार को इस्तीफा दिया था. आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, "भारत के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह पर उपेंद्र कुशवाहा के मंत्रिपरिषद से इस्तीफे को तत्काल भाव से स्वीकार कर लिया है."
मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने के बाद कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार को (Bihar) धोखा देने का आरोप लगाते हुए भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) से भी किनारा कर लिया था. रालोसपा प्रमुख ने यह भी कहा कि मोदी के कामकाज की शैली अपारदर्शी और अलोकतांत्रिक है.
Rashtriya Lok Samta Party (RLSP) chief Upendra Kushwaha resigned as a Union Minister on Monday, sources said, amid speculations that the RLSP would split from the NDA
Read @ANI Story | https://t.co/5nUuNN8S59 pic.twitter.com/nzIsr7ME3L
— ANI Digital (@ani_digital) December 10, 2018
रालोसपा तेलुगू देशम पार्टी (Telugu Desam Party) के बाद मोदी से अलग होने वाला राजग का दूसरा सहयोगी पार्टी थी. कुशवाहा ने यह भी कहा था कि केंद्रीय मंत्रिमंडल महज एक रबर स्टैंप बनकर रह गया है.