व्हाइट हाउस डोनाल्ड ट्रंप ने मनाई दिवाली, कहा-मैं PM मोदी का बहुत सम्मान करता हूं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और जल्द ही उनसे बातचीत करेंगे.....

पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: PTI/ File Photo)

वाशिंगटन:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और जल्द ही उनसे बातचीत करेंगे.  ट्रम्प और मोदी 30 नवम्बर और एक दिसंबर को अर्जेंटीना में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां इन दोनों के बीच बैठक होने की संभावना है. व्हाइट हाउस ने हालांकि इस संबंध में अब तक कोई घोषणा नहीं की है. ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में दिवाली के जश्न के दौरान अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सिंह सरना से कहा, ‘‘मैं जल्द उनसे बातचीत करूंगा. शुक्रिया.’’

सरना ने ट्रम्प की बातों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘वह भी आपसे मिलना चाहते हैं.’’ व्हाइट हाउस के दिवाली के जश्न में विशेष रूप से आमंत्रित सरना से ट्रम्प ने कहा कि उन्हें भारत से लगाव है.

यह भी पढ़ें:  अमेरिका हुआ 8 देशों पर मेहरबान, ईरान से तेल का आयात जारी रखने पर जताई अपनी सहमति    अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हमें आपका देश पसंद है. जैसा कि आप जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी के लिये मेरे मन में बेहद सम्मान है. कृपया मेरी तरफ से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीजिये.’’

यह भी पढ़ें:  Good News!!! राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय अमेरिकी व्यक्ति को दे सकते हैं ये बड़ा पद     ट्रम्प और मोदी के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी है. ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव के लिये प्रचार के दौरान देश में (भारत में) आर्थिक और नौकरशाही में सुधारों के लिए मोदी की प्रशंसा भी की थी.

Share Now

\