दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं. वोटिंग के बाद एग्जिट पोल्स भी सामने आ गए हैं. सभी एग्जिट पोल्स के अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान है. एग्जिट पोल्स की मानें तो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल हैट्रिक लगाने वाले हैं. एग्जिट पोल्स के बाद सभी पार्टियों में हलचल तेज हो गई है. बीजेपी जहां एग्जिट पोल्स को गलत बता रही है वहीं कांग्रेस ने रिजल्ट से पहले ही हार मान ली है. दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस सांसद परनीत कौर (Preneet Kaur) ने बड़ा बयान दिया है. परनीत कौर ने कहा, एग्जिट पोल्स के अनुसार दिल्ली में कांग्रेस के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, एग्जिट पोल के अनुसार ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में सरकार बना रही है.
परनीत कौर के बयान से साफ है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की हार मां ली है. वहीं इसके विपरीत कांग्रेस के कुछ नेताओं को अभी भी उम्मीद है कि नतीजे कांग्रेस के पक्ष में होंगे. रविवार को कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा था, "जो भी एग्जिट पोल आए हैं वो सही नहीं हैं. एग्जिट पोल की भविष्यवाणी के विपरीत कांग्रेस का दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा."
यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: EC ने कहा- 62.59 फीसदी हुई वोटिंग, देरी के सवाल पर बताई ये वजह.
एग्जिट पोल्स में कांग्रेस के लिए कुछ ज्यादा नहीं-
Preneet Kaur, Congress in Patiala, Punjab: There is nothing much for Congress, as per exit polls it seems Aam Aadmi Party (AAP) is forming government in Delhi. #DelhiElections (09.02.20) pic.twitter.com/encN8Ltsi6
— ANI (@ANI) February 10, 2020
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा था, "सभी एग्जिट पोल फेल हो रहे हैं. बीजेपी को 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी और केजरीवाल दिल्ली में सरकार नहीं बना पाएंगे. मुझे उम्मीद है कि एग्जिट पोल जो दिखा रहे हैं, उससे कांग्रेस बहुत बेहतर करने जा रही है. नतीजे आने तक प्रतीक्षा करें.
बता दें कि सभी एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी सत्ता में वापिस आती दिख रही है. एग्जिट पोल में कांग्रेस बुरी तरह पिछड़ती नजर आ रही है. कई एग्जिट पोल में तो कांग्रेस को एक भी सीट मिलती दिखाई नहीं दे रही हैं.
अधिकांश एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 45 से 60 तक सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 10 से 15 सीटें मिलने की संभावना है तो कांग्रेस के मात्र 1 या 2 सीटों पर खाता खोलने का अनुमान है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार 8 फरवरी को मतदान हुए थे. नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.