दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: EC ने कहा- 62.59 फीसदी हुई वोटिंग, देरी के सवाल पर बताई ये वजह
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ रणबीर सिंह (Photo Credits ANI)

दिल्ली विधानसभा चुनाव समाप्त होने के एक दिन बात भी चुनाव आयोग द्वारा मतदान के आकड़े जारी नहीं किए जाने पर दिल्ली में बवाल मचा हुआ है. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के साथ ही उनके पार्टी के नेताओं में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ट्वीट कर चुनाव आयोग को घेरने की कोशिश की गई. उनकी तरफ से कहा गया कि चुनाव खत्म होने को 24 घंटे से ज्यादा होने को जा रहे हैं. लेकिन इलेक्शन कमीशन (Election Commission)  द्वारा दिल्ली के चुनाव में यह पहली बार हो रहा है कि मतदान को लेकर आकड़े जारी नहीं किए जा रहे हैं. आप द्वारा सवाल उठाये जाने के बाद चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस कर कहा गया कि उनके पास सभी डेटा नहीं आए थे. इसलिए आकड़े जारी करने में देरी हुई.

मीडिया को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ रणबीर सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के लिए शनिवार को 70 सीटों के डाले गए वोटों में  62.59 प्रतिशत दर्ज किए गए हैं. जो उनके पास सभी विधानभाक्षेत्र की आकड़ें नहीं आ सके थे. इसलिए आकड़ें जारी नहीं किये जा सके थे. सभी क्षेत्र के आकड़े आने के बाद वोटिंग पर्सेंट जारी किया जा रहा है.  यह भी पढ़े:  Aaj Tak Exit Poll Results For Delhi Assembly Elections 2020: आज तक के सर्वे में केजरीवाल की बंपर जीत, आप को मिल सकती हैं 59-68 सीट

दिल्ली मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी सिंह ने बताया कि  'सबसे अधिक 71.6 प्रतिशत मतदान बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया.  वहीं सबसे कम मतदान 45.4 प्रतिशत दिल्ली छावनी में दर्ज किया गया.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए 8 फरवरी को मतदान हुआ. जिस वोटों की गिनती 11 फरवरी को की जायेगी. उसी दिन चुनाव परिणाम के नतीजे भी घोषित किये जाएंगे. ज्ञात हो कि 2015 के विधानसभा चुनाव में 67.5 फीसदी वोटिंग हुई थी. जो उस मतदान की अपेक्षा कुछ प्रतिशत  वोटिंग  कम हैं.