दिल्ली विधानसभा चुनाव समाप्त होने के एक दिन बात भी चुनाव आयोग द्वारा मतदान के आकड़े जारी नहीं किए जाने पर दिल्ली में बवाल मचा हुआ है. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के साथ ही उनके पार्टी के नेताओं में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ट्वीट कर चुनाव आयोग को घेरने की कोशिश की गई. उनकी तरफ से कहा गया कि चुनाव खत्म होने को 24 घंटे से ज्यादा होने को जा रहे हैं. लेकिन इलेक्शन कमीशन (Election Commission) द्वारा दिल्ली के चुनाव में यह पहली बार हो रहा है कि मतदान को लेकर आकड़े जारी नहीं किए जा रहे हैं. आप द्वारा सवाल उठाये जाने के बाद चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस कर कहा गया कि उनके पास सभी डेटा नहीं आए थे. इसलिए आकड़े जारी करने में देरी हुई.
मीडिया को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ रणबीर सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के लिए शनिवार को 70 सीटों के डाले गए वोटों में 62.59 प्रतिशत दर्ज किए गए हैं. जो उनके पास सभी विधानभाक्षेत्र की आकड़ें नहीं आ सके थे. इसलिए आकड़ें जारी नहीं किये जा सके थे. सभी क्षेत्र के आकड़े आने के बाद वोटिंग पर्सेंट जारी किया जा रहा है. यह भी पढ़े: Aaj Tak Exit Poll Results For Delhi Assembly Elections 2020: आज तक के सर्वे में केजरीवाल की बंपर जीत, आप को मिल सकती हैं 59-68 सीट
Delhi Election Commission: The voter turnout in Delhi was 62.59%. It is about 2% more than the last Lok Sabha elections. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/8KjIJymp4E
— ANI (@ANI) February 9, 2020
दिल्ली मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी सिंह ने बताया कि 'सबसे अधिक 71.6 प्रतिशत मतदान बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम मतदान 45.4 प्रतिशत दिल्ली छावनी में दर्ज किया गया.
Delhi Chief Electoral Officer Ranbir Singh: The highest voter turnout was recorded in Ballimaran assembly constituency at 71.6 per cent while the lowest voter turnout was recorded in Delhi Cantonment at 45.4 per cent. #DelhiAssemblyPolls https://t.co/NqTjxuo0qQ
— ANI (@ANI) February 9, 2020
बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए 8 फरवरी को मतदान हुआ. जिस वोटों की गिनती 11 फरवरी को की जायेगी. उसी दिन चुनाव परिणाम के नतीजे भी घोषित किये जाएंगे. ज्ञात हो कि 2015 के विधानसभा चुनाव में 67.5 फीसदी वोटिंग हुई थी. जो उस मतदान की अपेक्षा कुछ प्रतिशत वोटिंग कम हैं.