पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले प्रवीण तोगड़िया बनाएंगे सियासी दल
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (Photo Credit-Facebook)

जोधपुर: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (International-Hindu-Council) के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (Praveen Togadia) ने बुधवार को कहा कि वह एक महीने के भीतर एक राजनीति दल बनाएंगे और आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) में लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों को उतारेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी बनाने की तैयारियां पहले ही शुरू कर दी गई हैं. वह जल्द ही पार्टी के नाम की घोषणा करेंगे.

जोधपुर (Jodhpur) के एक दिवसीय दौरे पर आये तोगड़िया ने दावा किया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और देश के लोगों को एक विकल्प की जरुरत है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर (Ram Temple) के निर्माण, जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में हिंदूओं को वापस लाने, युवाओं के रोजगार और किसानों के मुद्दे पर कुछ नहीं किया.